कोरबा में आकाशीय बिजली का कहर: एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा में आकाशीय बिजली का कहर: एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल


कोरबा में आकाशीय बिजली का कहर: एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल


कोरबा, 7 सितंबर (हि.स.)। उरगा थाना के ग्राम पंचायत पचपेड़ी में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां आज शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक परिवार के तीन लोग घायल हो गए। जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम फुलदास है, जबकि उनकी पत्नी किरण महंत और पिता राम दास गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को चापा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि झमाझम बारिश के बाद आकाशीय बिजली का कहर बरपा, जिसमें तीन लोगों की जान जोखिम में आ गई। प्रशासन ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आकाशीय बिजली के हमले से होने वाली मौतों को रोकने के लिए स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story