किहकाड़ स्टापडेम निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ स्वीकृत
Dec 10, 2025, 15:29 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
रायपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा नारायणपुर जिले के विकासखण्ड-ओरछा के किहकाड़ स्टापडेम निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ नौ लाख 35 हजार रूपये स्वीकृत किए गए हैं।
प्रस्तावित कार्य के पूर्ण होने के उपरांत जल संवर्धन, निस्तारी, पेयजल एवं किसानों के द्वारा स्वयं के साधन से 30 हेक्टेयर खरीफ क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से सिंचाई योजना के कार्यों को पूर्ण कराने मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग जगदलपुर को प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

