कांकेर : तालाब में डूबने से डेढ़ वर्ष की मासूम बच्ची की हुई मौत
कांकेर, 21 फरवरी (हि.स.)। जिले के पखांजूर इलाके के ग्राम पिव्ही नंबर 124 में डेढ़ वर्ष की मासूम बच्ची का तालाब में डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पिव्ही नंबर 124 निवासी गोविन्दो मंडल की मासूम बच्ची एवं साथ में अन्य दो बच्चे बुधवार सुबह तालाब के किनारे खेल रहा थे, इस दौरान बच्ची तालाब में गिर गई पानी में डूबने से बच्ची की मौत हो गई। माता पिता एवं परिजनों को घटना का पता लगाने पर बच्ची को तालाब से बहार निकलकर तत्काल पखांजूर सिविल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया, अस्पताल के डॉक्टर ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।