छह सौ बोरी सीमेंट के साथ ट्रक चोरी का एक आरोपित गिरफ्तार
जगदलपुर, 10 नवंबर(हि.स.)। जगदलपुर कोतवाली पुलिस ने छह सौ बोरी सीमेंट के साथ ट्रक चोरी पुलिस ने ट्रक चोरी के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत लालबाग सोढ़ी पट्रोल पंप के सामने से 600 बोरी सीमेंट के साथ ट्रक क्र.-सीजी 04 एमएन 0774 की चोरी के आरोपी संदीप कुमार नेताम निवासी लंजोडा़ पुजारीपारा कोंडागांव को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर सोढी पंट्रोल पंप के पास में खड़े 14 चक्का ट्रक को सीमेंट सहित चोरी कर, संबलपुर के जंगल में छिपाकर रखना स्वीकार किया। जिसे जप्त कर आरोपित के विरूद्ध कार्यवाही उपरांत आज शुक्रवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 07 नवंबर को रात्रि 10 बजे ट्रक का चालक रूपंचद धनकर , 14 चक्का ट्रक क्र.-सीजी.04.एमएन.0774 ,600 बोरी सीमेंट के साथ वाहन को लालबाग सोढी पेट्रोल पंप खड़ा किया था। वापस दूसरे दिन सुबह आकर देखा तो ट्रक वहां पर खड़ा नहीं था। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया ।प्रार्थी जमुना प्रसाद शुक्ला के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान के दौरान पतासाजी, पुछताछ एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पतासाजी कर आरोपित संदीप कुमार नेताम को गिरफ्तार कर ट्रक बरामद कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।