जगदलपुर : 29 हजार नगद के साथ भाजपा की रैली में पाकेटमारी का एक आरोपित गिरफ्तार

जगदलपुर : 29 हजार नगद के साथ भाजपा की रैली में पाकेटमारी का एक आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : 29 हजार नगद के साथ भाजपा की रैली में पाकेटमारी का एक आरोपित गिरफ्तार


जगदलपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आसना, आमागुडा चौक एवं महाराणा प्रताप मूर्ति के सामने से भाजपा की रैली के दौरान अलग-अलग व्यक्तियों के जेब से नगदी रकम व पर्स चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पाकेटमारी के आरोपित राहुल अग्रवाल निवासी गया नगर दुर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ घटना कारित करने का अपराध सबूत पाये जाने एवं नगद राशि 29 हजार रुपये पर्स सहित आधार, पेनकार्ड कार्ड, एटीएम व एक मोटरसाइकिल बरामद कर थाना कोतवाली में कार्रवाई उपरांत आज सोमवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि में आसना, आमागुडा चौक एवं महाराणा प्रताप मूर्ति के सामने भाजपा के कार्यकर्तागण दिलीप झा, फूलसिंग सेठिया व शैलेश कुमार पार्टी के स्वागत रैली में शामिल होने आये थे। रैली में काफी भीड़ होने से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा प्रार्थियों के जेब से पर्स सहित कुल 29 हजार रुपये की चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान रैली के भीड़ में शामिल पाकेटमारी के आरोपित राहुल अग्रवाल निवासी गयानगर दुर्ग को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपित से पूछताछ में अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि रैली के बारे में न्यूज पेपर से पता चलने पर मैं दुर्ग से अपने मोटरसाइकिल में बस्तर आया और रैली के पीछे-पीछे आसना चौक पर आये व्यक्ति के जेब पर्स में रखे रुपये, आधार,पेन कार्ड व एटीएम का चोरी किया। उसके बाद आमागुडा चौक के स्वागत समारोह में एक व्यक्ति के जेब से नगदी रकम 25 सौ रुपये पाकेट मारा, जिसके बाद महाराणा प्रताप चौक के पास उसी रैली में शामिल व्यक्ति के जेब से नगदी रकम 24 हजार की चोरी कर, अपने मोटरसाइकिल को आमागुड़ा में छिपाकर रखना स्वीकार किया, जिसे पुलिस ने आरोपित के निशानदेही पर जब्त कर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story