जगदलपुर : 243 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
जगदलपुर,17 अप्रैल(हि.स.)। जिले के थाना कारपावंड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि आज बुधवार को भीमसेन मानिकपुरी निवासी बेलपुटी खासपारा द्वारा मोटरसाइकिल में अवैध रूप से 100 नग गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब पौवा(मध्य प्रदेश ब्रांड) के परिवहन करते पाए गए।
आरोपित के मेमोरेंडम कथन के आधार पर अवैध रूप से अपने घर बेलपुटी खासपारा मे घर के पीछे खेत बाड़ी के लाड़ी के पैरा के नीचे छुपा कर रखें अंग्रेजी शराब गोवा व्हिस्की (मध्य प्रदेश ब्रांड ) को आरोपित के द्वारा बरामद कराने पर खाकी रंग के 25 नग कार्टून में भरा 1250 नग पौवा आरोपी के कब्जे से कुल जुमला 243 लीटर अंग्रेजी शराब गोवा व्हिस्की एवं मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। आरोपित को गिरफ्तार कर आज बुधवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।