जगदलपुर : झिरमघाटी के पास से 23.660 किलो गांजा के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
जगदलपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। जिले के दरभा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपने आधिपत्य के दो बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर मेन रोड़ झिरमघाटी के पास खड़ा होकर बस का इंतजार कर रहा है। सूचना पर झींरम घाटी बंजारिन माता मंदिर के पास से दरभा पुलिस ने आरोपित रामकुमार बारसे पिता स्वर्गीय हड़मा बारसे ग्राम बारसेरास उरमापाल थाना छिन्दगढ़ को गिरफ्तार कर तलाशी लेने पर आरोपित के कब्जे से कुल 23.660 किलो मादक पदार्थ गांजा एवं नगदी रकम 2200 रुपये, एक मोबाइल बरामद हुआ। उक्त समान को जब्त कर आरोपित का कृत्य अपराध एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से थाना दरभा में कार्रवाई उपरांत आज बुधवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।