जगदलपुर : पांच किलो अवैध गांजा के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
जगदलपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। जिले के थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ था कि एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ओडिसा से मादक पदार्थ गांजा लेकर परिवहन कर रहा है। सूचना पर कार्रवाई हेतु टीम रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा धरमपुरा से आरोपित मनोज खोरा पिता कमल, उम्र 25 साल निवासी कोरापुट, ओडिसा के कब्जे से पांच किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा तथा एक सुजुकी एफजेड एपी 39 सीओ 6606 को जब्त कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपित का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने से थाना सिटी कोतवाली में धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही उपरांत आज रविवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।