दुर्ग: जरुरी बात करने के बहाने मोबाइल लेकर ट्रेन से कूदा चोर
रायपुर/ दुर्ग , 29 अप्रैल (हि.स.)। एक युवक को चलती ट्रेन से मोबाइल चोरी करना भारी पड़ गया। मामला दुर्ग से रायपुर जाने वाली लोकल ट्रेन का है ,जहां सोमवार को एक शख्स नेे दूसरे दूसरे युवक से जरुरी बात करने के बहाने मोबाइल चोरी कर चलती ट्रेन से कूद गया। चलती ट्रेन से कूदने के चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपित युवक ने एक यात्री से फोन पर अपने रिश्तेदार से जरुरी बात करने के लिए मोबाइल मांगा। लेकिन युवक बात करने के बहाने चलती ट्रेन से मोबाइल लेकर कूद गया, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद यात्रियों ने चेन पुलिंग के माध्यम से ट्रेन रोका। जमीन पर गिरने से युवक का पैर फैक्चर हुआ है। जीआरपी और 112 की मदद से घायल युवक को दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र/केशव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।