जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर जामा मस्जिद से निकला जुलूस ए मोहम्मदी

WhatsApp Channel Join Now
जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर जामा मस्जिद से निकला जुलूस ए मोहम्मदी


धमतरी, 16 सितंबर (हि.स.)। 16 सितंबर को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में हजारों लोग शामिल हुए। यहां ढोल बाजा बजाया गया न डीजे की गूंज सुनाई दी, बल्कि इस्लामी लिबाज में सज धजकर लोग सादगी के साथ निकले।

हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर मुस्लिम समाज में उत्साह का माहौल रहा। अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने 10 दिन तक तकरीर का आयोजन किया। सोमवार को सुबह फजर की नमाज में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मस्जिदों में हुए मुबारक की जियारत कर दुआ की गई। सुबह 11 बजे जमा मस्जिद से जुलूस ए मोहम्मदी निकला, जो मकई चौक, रत्नाबांधा, म्युनिसिपल स्कूल, शिव चौक होते हुआ वापस जामा मस्जिद परिसर पहुंचा। जहां परचम कुशाई की रस्म अदा कर बारगाहे रिसालत में सलातो सलाम का नजराना पेश किया गया, इसके पश्चात लंगर कमेटी के द्वारा जैनब पैलेस व यतीम खाना में लंगर का इंतजाम किया गया। इस अवसर पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर हाजी तसनीम खान, पूर्व सदर हाजी हारून उस्मान, हाजी नसीम अहमद, सैयद अशफाक अली हाशमी, हाजी शरीफ रोकडिया, हाजी अयूब निर्बाण, सैयद इनायत अली, हाजी मोइनुद्दीन रिजवी, हाजी जमील अहमद, अब्दुल रज्जाक रिजवी, हाजी दिलावर रोकडिया, हाजी सलीम रोकडिया, आजम निर्बाण, मोहम्मद यूसुफ, सैयद अफजल अली, हाजी इकबाल रोकड़िया, सैयद असलम अली, हाजी बशीर अहमद, असहदुल हुसैन, तनवीर उस्मान , तनवीर कुरैशी, इरफान विरानी, जाहिद खान, असलम रोकडिया, असलम अशरफी, सैय्यद अवैश हाशमी, वसीम कुरैशी, एमए फहीम, हाजी अमीन, शोएब रोकडिया, हाजी अहमद निर्बाण, सज्जाद अंसारी, हाजी अब्दुल जब्बार खिलची, रेहान विरानी, इरफान मेमन आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story