दंतेवाडा : 23 जनवरी को नक्सलियों ने बस्तर-सरगुजा संभाग बंद का किया आह्वान

दंतेवाडा : 23 जनवरी को नक्सलियों ने बस्तर-सरगुजा संभाग बंद का किया आह्वान
WhatsApp Channel Join Now
दंतेवाडा : 23 जनवरी को नक्सलियों ने बस्तर-सरगुजा संभाग बंद का किया आह्वान


दंतेवाडा, 21 जनवरी (हि.स.)। नक्सलियों के उत्तर सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता नक्सली मंगली ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 23 जनवरी को छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा संभाग में बंद का आह्वान किया है। बीजापुर जिले में क्रॉस फायरिंग में मासूम की मौत, हसदेव में जंगल कटाई और श्रीराम मंदिर के विरोध में नक्सलियों ने बस्तर और सरगुजा संभाग बंद आह्वान किया है।

विज्ञप्ति में लिखा है कि 01 जनवरी 2024 को मुदवेंडी गांव में पुलिस ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। पुलिस की गोली लगने से ही 06 माह की मासूम की मौत हुई है। लेकिन पुलिस इसे क्रॉस फायरिंग बता रही है। बच्ची को न्याय दिलाने की मांग को लेकर लगातारा गांव वाले आंदोलन कर रहे हैं। इसी तरह हसवेद में जंगल काटे जा रहे हैं। कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए अब तक 36 हजार से ज्यादा पेड़ों को काटा गया है। अब पुलिस की सुरक्षा के बीच पेड़ काटे जा रहे हैं। पूरे देशभर में इसका जबरदस्त विरोध हो रहा है। लेकिन सरकार इस परियोजना को वापस लेने के विचार में नहीं है। मंगली के प्रेस नोट में लिखा है कि राम मंदिर का निर्माण पूरी तरह से नहीं हुआ है, आनन-फानन में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव जीतने के लिए ऐसा कर रहे हैं। पिछले लोकसभा में पुलवामा साजिश के तहत जीत दर्ज किए थे। अब चुनाव जीतने के लिए राम मंदिर का इस्तेमाल कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story