कोरबा : रोजगार दिवस में ग्रामीणों को आजीविका डबरी और क्यूआर कोड की दी गई जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : रोजगार दिवस में ग्रामीणों को आजीविका डबरी और क्यूआर कोड की दी गई जानकारी


कोरबा : रोजगार दिवस में ग्रामीणों को आजीविका डबरी और क्यूआर कोड की दी गई जानकारी


कोरबा : रोजगार दिवस में ग्रामीणों को आजीविका डबरी और क्यूआर कोड की दी गई जानकारी


कोरबा, 07 दिसम्बर (हि.स.)। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत जिले की ग्राम पंचायतों में आज ‘रोजगार दिवस’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों एवं श्रमिकों को आजीविका डबरी से होने वाले लाभों, मनरेगा कार्यों की पारदर्शिता और निगरानी हेतु क्यूआर कोड स्कैन कर जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया।

उल्लेखनीय है कि मनरेगा की आईईसी गतिविधियों के अंतर्गत प्रत्येक माह की 07 तारीख को ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाया जाता है, जिसके माध्यम से मनरेगा की विशेषताओं, नवीन प्रावधानों तथा अधिकारों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया जाता है।

सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग ने सभी जनपद सीईओ एवं कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नियमानुसार प्रत्येक माह रोजगार दिवस आयोजित कर अधिकाधिक श्रमिकों को योजना से जोड़ा जाए। उन्हीं निर्देशों के अनुपालन में रविवार को जिले की ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

रोजगार दिवस के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों से क्यूआर कोड स्कैन कराए गए, जिससे उन्हें स्वीकृत कार्यों, भुगतान स्थिति एवं अन्य विवरणों की जानकारी मिली। साथ ही, मांग के अनुरूप कार्य उपलब्ध कराने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया तथा कई ग्रामीणों ने मौके पर ही काम की मांग भी प्रस्तुत की।

ग्रामीणों को आजीविका संवर्धन हेतु आजीविका डबरी के लिए अधिकाधिक आवेदन करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त, बताया गया कि अब मनरेगा के अंतर्गत ‘युक्त धारा पोर्टल’ के माध्यम से ऑनलाइन प्लानिंग कर कार्य-योजनाएं तैयार की जाएंगी, जिससे योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा।

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक, श्रमिक और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story