कोरबा : लाठी से हमला कर वृद्ध महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
कोरबा, 02 मई (हि.स.)। कोरबा के ग्राम छिरहट निवासी एक 70 वषीय वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई है। रात के अंधेरे में अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुसा और लाठी से उस पर प्राण घातक हमला कर दिया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल वृद्धा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 302 का अपराध कायम कर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
कोरबा में श्यांग थाना अंतर्गत ग्राम छिरहट में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने 70 वर्षीय वृद्ध महिला की लाठी से हमला कर हत्या कर दी। मृतका इतवारिन बाई अपने अकेले अपने घर पर सो रही थी। बुधवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे कोई उसके घर में घुसा और गाली गलौच करते हुए उस पर लाठी से हमला कर दिया। वृद्धा की चीख सुनकर पड़ोसी जब मौके पर पहुंचे तब वह खून से लथपथ पड़ी थी। तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अज्ञात आरोपित के खिलाफ अपराध कायम कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।