अंबिकापुर: धान खरीद व्यवस्था की शुचिता बनाए रखने प्रशासन सतर्क, समिति में 76 बोरी पुराना धान जब्त
अंबिकापुर, 03 जनवरी (हि.स.)। सरगुजा जिले में धान खरीद व्यवस्था को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा सतत निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में तहसील अंबिकापुर अंतर्गत ग्राम कालापारा में पुराने धान के अवैध संकलन का मामला सामने आने पर त्वरित कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम कालापारा निवासी महेंद्र प्रसाद राजवाड़े, पिता चमरू द्वारा पुराना धान एकत्र कर सुखरी सहकारी समिति में लाया गया था। जांच के दौरान नियमों के विपरीत पाए जाने पर कुल 76 बोरी धान जब्त किया गया। जब्त धान को नियमानुसार सुखरी समिति के सुपुर्द कर दिया गया है।
कार्रवाई के दौरान राजस्व एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद रही। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, पटवारी रमेश कुमार मिश्रा, पटवारी गया राम तथा कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों द्वारा आवश्यक दस्तावेजी कार्यवाही एवं पंचनामा तैयार कर नियमानुसार प्रक्रिया पूर्ण की गई।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीद की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की अनियमितता, पुराने धान के मिश्रण अथवा अवैध भंडारण की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह

