अधिकारियों को प्रशिक्षण और मतगणना की पूरी प्रक्रिया समझाई गई

अधिकारियों को प्रशिक्षण और मतगणना की पूरी प्रक्रिया समझाई गई
WhatsApp Channel Join Now
अधिकारियों को प्रशिक्षण और मतगणना की पूरी प्रक्रिया समझाई गई


रायपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के तीन दिसंबर को होने वाले मतगणना के लिए शनिवार को रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम में अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। मास्टर ट्रेनर पुलक भट्टाचार्य ने रायपुर जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए चुनाव ड्यूटी में लगे तमाम रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों समेत अधिकारियों को प्रशिक्षण और मतगणना की पूरी प्रक्रिया समझाई।

पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी और इसके लिए सभी डाकमत पत्रों में से वैध और अवैध मतपत्रों को छांटा जाएगा। उसके बाद सर्विस वोटों की गिनती होगी, उसमें भी वैध अवैध मतों की छंटनी की जाएगी। इसके बाद राउंडवाइज ईवीएम मशीनों में दर्ज मतों की काउंटिंग शुरू होगी। इसके लिए स्ट्रांग रूम से आने वाली हर ईवीएम मशीन की सील साइन की जांच की जाएगी।

उन्होंने बताया कि उम्मीदवार और उनके प्रतिनिधि के हस्ताक्षर लेने के बाद मतगणना शुरू होगी। हर राउंड के दौरान इन प्रक्रिया को पूरा किया जाना है, और प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों से कहां-कहां और कब -कब साइन कराने हैं, इन सभी बातों को बारीकी से बताया गया। प्रत्येक चरण की काउंटिंग के बाद परिणाम बोर्ड पर डिस्प्ले किया जाएगा और अनाउंस भी किया जाएगा। वोटों की काउंटिंग के दौरान मीडिया को भी कवरेज की आजादी रहेगी। सभी चरण की काउंटिंग के बाद कुछ ईवीएम में पड़े वोटों का मिलान वीवीपैट में दर्ज मतों से मिलान किया जाएगा। सब कुछ सही सुनिश्चित हो जाने के बाद फिर डाक मतपत्र, सर्विस वोटर और ईवीएम मतों को जोड़कर अंतिम रूप से परिणाम की घोषणा की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story