दंतेवाड़ा : मुठभेड़ में मारे गये तीन पुरुष नक्सलियों में दो की हुई पहचान एक अज्ञात
दंतेवाड़ा, 25 दिसंबर (हि.स.)। जिले के थाना कटेकल्याण क्षेत्रांतर्गत कैम्प तुमकपाल से बस्तर फाईटर एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान हेतु रवाना हुई थी। अभियान के दौरान रविवार देर शाम लगभग 06:30 बजे तक तुमकपाल-डब्बाकुन्ना में हुई मुठभेड़ में दरभा डिवीजन के तीन पुरुष नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। मारे गये नक्सलियों में दो नक्सली पांच-पांच लाख के इनामी एलओएस कमांडर कुहरामी लक्ष्मण और सोढ़ी जगदीश के रूप में पहचान हुई है, जबकि मारे गये एक नक्सली की पहचान अभी नहीं हुई है। नक्सलियों के शव के साथ विस्फोटक एवं हथियार सहित नक्सल सामग्री बरामद हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।