दाे अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित

WhatsApp Channel Join Now
दाे अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित


दाे अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित


जगदलपुर, 1 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर हरिस एस द्वारा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर बस्तर जिले में स्थित सभी प्रकार की मदिरा दुकानें 2 अक्टूबर बुधवार को पूर्णतः बन्द रखे जाने आदेशित किया गया है । उक्त आदेश के परिप्रेक्ष्य में नियत दिवस पर मदिरा का विक्रय नहीं होने पाए और न ही किसी भी प्रकार से मदिरा का संव्यहार हो सके, इस हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। इस आदेश का कड़ाई से परिपालन कराये जाने के निर्देश सभी सम्बंधित अधिकारियों दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story