प्रेक्षकों ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
रायपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। सामान्य प्रेक्षक रोहन चंद ठाकुर, संजय कुमार और पुलिस प्रेक्षक आईपीएस बिपिन शंकरराव अहिरे ने शुक्रवार को बीटीआई एवं सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम निरीक्षण किया। उन्होंने बीटीआई के मतदान केन्द्र का अवलोकन किया साथ ही सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रेक्षकगण निर्वाचन के लिए संचालित विभिन्न शाखाओं का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप, सहायक कलेक्टर अनुपमा आनंद, एडीएम देवेन्द्र पटेल, कीर्तिमान सिंह राठौर, निधि साहू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे तथा समस्त एसडीएम सहित अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।