कोरबा: प्रेक्षक ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियो की उपस्थिति में मतदान प्रपत्रों की संवीक्षा की

कोरबा: प्रेक्षक ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियो की उपस्थिति में मतदान प्रपत्रों की संवीक्षा की
WhatsApp Channel Join Now
कोरबा: प्रेक्षक ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियो की उपस्थिति में मतदान प्रपत्रों की संवीक्षा की








कोरबा, 18 नवंबर (हि. स.)। विधानसभा क्षेत्र क्रंमाक 21 कोरबा (अनुसूचित जनजाति) के सामान्य प्रेक्षक प्रियतु मण्डल ने शनिवार को आईटी कॉलेज सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में मतदान के दौरान एएसडी मतदान संबंधी तथा विधानसभा के औसत प्रतिशत से अधिक मतदान वाले मतदान केन्द्रों के प्रपत्रों की संवीक्षा की। इसके बाद मतदान केन्द्रवार लिफाफे खोलकर प्रपत्रों की बारीकी से संवीक्षा की गई। संवीक्षा की निष्पक्षता के लिये संपूर्ण कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई।

प्रपत्रों की संवीक्षा के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार, रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story