रायपुर लोकसभा प्रेक्षक रोहन चंद ठाकुर ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
व्यवस्था के बारे में ली जानकारी
रायपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। रायपुर लोकसभा क्रमांक 08 प्रेक्षक रोहन चंद ठाकुर द्वारा सोमवार को ग्राम पंचायत निमोरा, बेन्द्री केन्द्री, अभनपुर एवं ठेलकाबांधा के मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सुगम मतदान के लिए ज़िला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान अभनपुर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रवि सिंह सहित राजस्व अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।