जगदलपुर : मतगणना स्थल की तैयारी का ऑब्जर्वर ने किया निरीक्षण

जगदलपुर : मतगणना स्थल की तैयारी का ऑब्जर्वर ने किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : मतगणना स्थल की तैयारी का ऑब्जर्वर ने किया निरीक्षण


जगदलपुर, 3 जून (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन के तहत मतगणना 04 जून हेतु मतगणना स्थल आदर्श महाविद्यालय धरमपुरा की तैयारियों का सोमवार को निरीक्षण सामान्य प्रेक्षक जे गणेशन ने किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ने मतगणना स्थल में तीनों विधानसभा क्षेत्र के मतगणना की व्यवस्था, डाक मतपत्र के गणना की व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। साथ ही मतगणना स्थल में मतगणना कर्मियों, मतगणना अभिकर्ता, मीडिया के प्रवेश की व्यवस्था से अवगत कराया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण वर्मा सहित अन्य राजस्व अधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story