कोरबा: प्रेक्षक सहित कलेक्टर की उपस्थिति में प्रशिक्षण आयोजित
कोरबा,19 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदान दलों को पोलिंग किट का वितरण समय पर सुनिश्चित करने आज शुक्रवार को कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया।
इस अवसर पर प्रेक्षकद्वय प्रेमसिंह मीणा(आईएएस), कैलाश सुखदेव पगारे,कलेक्टर अजीत वसंत, नोडल अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई,जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, सहायक नोडल अधिकारी विकास चौधरी की उपस्थिति में पोलिंग किट तैयार करने वाले कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि किट में निर्धारित सामग्री उपलब्ध हो,ताकि जीरो एरर के साथ मतदान दल रवाना हो सके और मतदान हो।
प्रशिक्षण में बताया गया कि सीईओ कार्यालय से प्राप्त पोलिंग किट में किसी प्रकार की सामग्री की कमी तो नहीं है। कर्मचारियों को सभी सामग्री का मिलान करने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में अंतिम जाँच 4 मई को करने के निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स डॉ बोगी शंकर राव, सुशील गुप्ता आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।