कोरबा में जनबल ने धनबल को ठुकरा कर मुझे मौका दिय : श्रम मंत्री देवांगन

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा में जनबल ने धनबल को ठुकरा कर मुझे मौका दिय : श्रम मंत्री देवांगन


बालोद /रायपुर , 30 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा है कि मैं कांग्रेस में होता तो आज मंत्री ना बन पाता। कोरबा में जनबल ने धनबल को ठुकरा कर मुझे मौका दिया ।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बहुत सीधे और सरल हैं।कांग्रेस लाठीचार्ज पर आज प्रदर्शन की, लेकिन कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। कानून को अपने हाथ में लेंगे तो कानून अपना काम करेगी। भाजपा की सरकार बिना भेदभाव के काम करती है।

श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने बालोद में आयोजित देवांगन समाज के शपथ ग्रहण समारोह में उक्त बातें कही। इस दौरान शहर के दल्ली चौक पर भाजपा पदाधिकारी और समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद बाइक रैली के जरिए कार्यकर्ता उन्हें आयोजन स्थल टाउन हॉल तक लेकर आए।देवांगन समाज की एकता का मंत्र देते हुए श्रम मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है। इस सरकार में जनता के हित में काम हो रहा है।भाजपा का भविष्य उज्ज्वल है।कांग्रेस में छोटे कार्यकर्ताओं को महत्व नहीं दिया जाता है।उन्होंने कहा कि हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि समाज संगठित रहे। जो बिखरा हुआ है, उसे एक सूत्र में बांधने का प्रयास होना चाहिए।रोटी-बेटी का संबंध भी एक साथ बनना चाहिए।

देवांगन समाज के शपथ ग्रहण के दौरान देवांगन समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक देवांगन ने कहा कि आप सबने मुझे आगे बढ़ने का मौका दिया। समाज हमें काफी कुछ सीखने का मौका देती है। मैं हमेशा सीखने की कोशिश करूंगा।उन्होंने जानकारी दी कि शासन की ओर से समाज के भवन के बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई है।

इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि सबकी सहभागिता से समाज बनता है। कुछ लोगों ने हमारे समाज, हमारे धर्म को, हमारे राष्ट्र को खंडित करने का काम किया जाता है। इनसे हमें बचकर रहना है। देवांगन समाज के इस आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन, पोषण लाल देवांगन, बालोद ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण देवांगन सहित अन्य सामाजित कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story