किरंदुल के अस्पतालों में बुखार पीड़ितों की संख्या अचानक बढ़ी, 8 डेंगू पीड़ित मिले

किरंदुल के अस्पतालों में बुखार पीड़ितों की संख्या अचानक बढ़ी, 8 डेंगू पीड़ित मिले
WhatsApp Channel Join Now
किरंदुल के अस्पतालों में बुखार पीड़ितों की संख्या अचानक बढ़ी, 8 डेंगू पीड़ित मिले


दंतेवाड़ा, 26 जून (हि.स.)। जिले के किरंदुल के अस्पतालों में बुखार पीड़ितों की संख्या अचानक बढ़ गई है, किरंदुल के गजराज कैंप, चटाई कैंप, धरमपुर कैंप में बुखार पीड़ितों की संख्या अधिक है। इन इलाकों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के घरों में ठहरे पानी के स्त्रोतों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। किरंदुल में डेंगू-बुखार को लेकर लोग दहशत में हैं तो दूसरी तरफ जिले के सीएचएमओ डॉ.संजय बसाक का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में हैं। सभी मोहल्लों में टीम जांच कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार किरंदुल में 8 डेंगू पीड़ित मिले थे, इसके बाद अभी नए मामले तो सामने नहीं आए हैं।

सीएचएमओ डॉ.संजय बसाक ने कहा कि डेंगू कंट्रोल में है, जिले में 16 जून से शुरू हुए मलेरिया मुक्त अभियान में 40 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमे 115 मलेरिया पॉजिटिव मिले हैं, किरंदुल में डेंगू के मरीजों में बाहर से आए हुए लोग इससे पीडित हैं। जिले में सेफ्टर मशीन नहीं है, जिसकी वजह से यहां प्लेटलेट्स की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। उन्होने बताया कि डेंगू बुखार में प्लेटलेट्स की संख्या कम हो जाती है क्योंकि रक्त कोशिकाएं वायरस से प्रभावित होती हैं जो प्लेटलेट्स को नुकसान पहुंचाती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story