एनएसयूआई ने सीएम व डिप्टी सीएम को गुलाब के साथ गेट वेल सून ग्रीटिंग कार्ड भेजा
धमतरी, 30 अगस्त (हि.स.)। एनएसयूआई पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की भीड़ पैदल मार्च करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा के नाम गुलाब फूल भेंटकर गेट वेल सून ग्रीटिंग कार्ड भेजे।
जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में 30 अगस्त को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जनपद पंचायत धमतरी से पैदल मार्च कर एसपी कार्यालय पहुंचे। गेट के सामने तैनात पुलिस अधिकारी व जवानों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोका। उपस्थित सभी पुलिस जवानों को कार्यकर्ताओं ने गुलाब फूल भेंटकर मुख्यमंत्री व डिप्टी सीएम के नाम गेट वेल सून ग्रीटिंग कार्ड भेंट किया।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने चर्चा में बताया कि, बलौदाबाजार हिंसा की असफलता को छुपाने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री कांग्रेस के प्रति अपनी नफरत भरी राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगातार कार्रवाई से उनकी मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। बलौदाबाजार हिंसा में निर्दोष विधायक देवेन्द्र यादव, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। वहीं भिलाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बजरंग दल के लोगों ने घेर लिया था। इसकी जानकारी मिलने पर शांतिपूर्ण थाना घेराव करने गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बर्बतापूर्ण कार्यवाही करते हुए लाठीचार्ज किया गया। 150 से अधिक लोगों पर फर्जी एफआईआर किया। इसके विरोध में आज गांधीवादी विचारधारा पर चलकर शांतिपूर्ण सत्याग्रह कर एसपी के माध्यम से मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को राहुल गांधी के मोहब्बत का पैगाम लेकर गुलाब फूल देकर गेट वेल सून कार्ड भेंट किया। एसपी की अनुपस्थिति में डीएसपी भावेश साव को ग्रीटिंग कार्ड भेंट किया।
इस अवसर पर एनएसयूआई के पारसमणी साहू, जय श्रीवास्तव, ओमप्रकाश मानिकपुरी, चितेन्द्र साहू, नमन बंजारे, सुदीप सिन्हा, उमेश साहू, कृष्णा लहरे, त्रिभुवन मंडावी, बसंत सिन्हा सहित एनएसयूआई के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।