रायपुर : भाजपा नेताओं की सदबुद्धि के लिए एनएसयूआई ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

WhatsApp Channel Join Now
रायपुर : भाजपा नेताओं की सदबुद्धि के लिए एनएसयूआई ने किया हनुमान चालीसा का पाठ


रायपुर, 27 मई (हि.स.)। रायपुर रेलवे स्टेशन में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के नेतृत्व में शनिवार को बड़ी संख्या में छात्र और युवा हनुमान चालीसा पाठ में शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि एनएसयूआई द्वारा पूरे प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है।

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी चरम पर है, बेरोजगार युवा आज परेशान है। आम जनता महंगाई की मार से जूझ रही है, लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। लोगों के अधिकारों को छीना जा रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2024 में देश की जनता भाजपा को जवाब देने जा रही है। देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, जिससे देश का विकास हो सकेगा। रेलवे सुरक्षित रहेगा, ट्रेनें सही समय पर चलेगी और महंगी टिकट से छात्र-युवाओं समेत जनता को छुटकारा मिलेगा।

भीषण गर्मी में केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ में ट्रेन रद्द कर यहां के लोगों को परेशान कर रही है और भाजपा के सांसद भी कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं। भाजपा के नेता प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। उनके सद्बुद्धि के लिए पूरे प्रदेश में आज एनएसयूआई संगठन हनुमान चालीसा का पाठ कर रहा है।

कार्यक्रम में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय, ज़िला अध्यक्ष ग्रामीण प्रशांत गोस्वामी, ज़िला अध्यक्ष शहर शान्तनु झा, मीडिया वभाग के चेयरमैन संकल्प मिश्रा, सूरज साहू, निखिल बघेल, विशाल कुकरेजा, वैभव मूँजेवार, प्रशांत चंद्राकर, रजत ठाकुर, गवेश साहू, तारीक अनवर, अमन गोस्वामी, अथर्व श्रीवास्तव, देवांश श्रीवास्तव, विनायक तिवारी अन्य उपस्थित हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

Share this story