एनएसपीसीएल प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव,3 की हालत गंभीर

एनएसपीसीएल प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव,3 की हालत गंभीर
WhatsApp Channel Join Now
एनएसपीसीएल प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव,3 की हालत गंभीर


दुर्ग/रायपुर, 27 जनवरी (हि.स.)।भिलाई स्थित एन एस पी सी एल प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ है। इससे 4 कर्मचारी गैस की चपेट में आ गए। इन चार कर्मचारियों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

इन तीन कर्मचारियों का नाम दीपक चौधरी, मनिंदर सिंह, डी शंकरराव है। तीनों को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।पीड़ित कर्मियों में एस कुमार को सेक्टर 9 स्थित निजी अस्पताल के A-1 वार्ड में भर्ती किया गया है,अन्य 3 कर्मी मनिंदर सिंह,दीपक चौधरी एवं डी शंकर राव की चिंता जनक स्थिति को देखते हुए उन्हें आई सी यू में भर्ती किया गया है।

शुक्रवार सुबह 10 बजे प्लांट से अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा।इसके बाद वहां काम कर रहे कर्मचारियों को घबराहट महसूस होने लगी। कर्मचारियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। अमोनिया गैस के रिसाव की खबर लगते ही प्लांट में अफरातफरी मच गई। जब तक मेडिकल टीम आती, तब तक 4 कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ने लगी और वे बेहोश हो गए। तत्काल सभी को एंबुलेंस से सेक्टर 9 हॉस्पिटल पहुंचाया गया।सभी का इलाज जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story