अब हर गोली का जवाब बम से मिलेगाः मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

WhatsApp Channel Join Now
अब हर गोली का जवाब बम से मिलेगाः मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े


बलरामपुर/सूरजपुर, 8 मई (हि.स.)। पाकिस्तान की सरजमीं पर मौजूद नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के भारत के कड़े जवाब के बाद पूरे देश में जश्न और गर्व का माहौल है। इस अभूतपूर्व कार्रवाई को लेकर सूरजपुर जिले के दौरे पर छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बुधवार देर शाम बताया कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब नए युग का भारत है।

लक्ष्मी राजवाड़े ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर थल सेना, जल सेना और वायु सेना के जवानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत अब आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, पहलगाम में मासूमों की दर्दनाक मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया था। आज भारत ने उस दर्द का बदला ले लिया है। देश की जनता को अब भरोसा है कि भारत हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है। ऑपरेशन सिंदूर इसकी मिसाल है। बहरहाल, प्रदेश सहित जिले भर में इस सर्जिकल स्ट्राइक की सराहना हो रही है। लोग सोशल मीडिया और जनसभाओं में भारत की इस कार्रवाई की प्रशंसा कर रहे हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत हर चुनाैतियाें का सामना डटकर कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

Share this story