लोकसभा चुनाव : अब प्रधानमंत्री के बारे में कुछ नहीं बोलना चाहता : डॉ. महंत
रायपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर विवादित दिया था, जिसके बाद जमकर राजनैतिक बवाल मचा था। बुधवार को डॉ. महंत गौरेला दौरे पर थे। यहां पीएम मोदी को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने मीडिया कर्मियों के सामने हाथ जोड़ लिया और कहा कि, मैं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कुछ भी नहीं बोलना चाहता। यह बात आप उनके परिवार वालों, मुख्यमंत्री, भक्तों और मंत्रिमंडल को बता दीजिए।
इस प्रकार लगातार विवादों में चल रहे चरण दास महंत ने आखिरकार हाथ जोड़कर मीडिया के सामने ही नरेंद्र मोदी के बारे में कुछ भी कहने से बचते हुए दिखाई दिए। दरअसल, इसके पहले चरण दास महंत का लाठी मारकर मुंह तोड़ने वाले और डिफाल्टर जैसे बयान सामने आए थे। इसे लेकर चरण दास महंत की जमकर किरकिरी हो रही थी। जबकि राजनांदगांव में तो उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।