दंतेवाड़ा : मंत्री कवासी लखमा के करीबी राजकुमार तामो को जारी हुआ नोटिस

दंतेवाड़ा : मंत्री कवासी लखमा के करीबी राजकुमार तामो को जारी हुआ नोटिस
WhatsApp Channel Join Now
दंतेवाड़ा : मंत्री कवासी लखमा के करीबी राजकुमार तामो को जारी हुआ नोटिस


दंतेवाड़ा, 24 नवंबर(हि.स.)। आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी और दंतेवाड़ा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजकुमार तामो को कांग्रेस ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। तामो पर चुनाव के दौरान पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप है। उनसे 24 घंटे के भीतर पार्टी ने जवाब मांगा है।

उल्लेखनिय है कि राजकुमार तामो कवासी लखमा के करीबी माने जाते हैं, दंतेवाडा क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखते हैं। यही से कांग्रेस प्रत्याशी छविन्द्र कर्मा ने इनके खिलाफ पार्टी के विरोध में काम करने का आरोप लगाया था। इनकी कई शिकायतें पीसीसी में की गई थी, जिसके बाद इन्हें नोटिस जारी किया गया है। विदित हो कि राजकुमार तामो और कर्मा परिवार में लंबे समय से मनमुटाव की स्थिति रही है। लंबे समय से दोनों एक दूसरे के विरोध में नजर आते रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story