छग विस चुनाव : कांग्रेस उम्मीदवार अमरजीत भगत को चुनाव आयोग का नोटिस जारी
अम्बिकापुर/रायपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस उम्मीदवार अमरजीत भगत को चुनाव आयोग ने सोमवार को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है।
सीतापुर के आदर्श नगर स्थित गोदाम में संदिग्ध प्रचार सामग्री रखे जाने की शिकायत पर एफएसटी दल द्वारा आज गोदाम में पहुंचकर जांच की गई, जिसमें साड़ी, जूते, छाता एवं खेल सामग्री पाई गई। सामग्री पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर से इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार अमरजीत भगत का नाम अंकित होना पाया गया। एफएसटी दल द्वारा की गई जांच के संबंध में संज्ञान लेते हुए रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर द्वारा उम्मीदवार को नोटिस जारी कर अपना जवाब 24 घंटे के भीतर प्रस्तुत करने कहा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।