छग विधानसभा : धान खरीद के लिए बजट नहीं, महतारी वंदन योजना सिर्फ 30 लाख महिलाओं को : उमेश
रायपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा में गुरुवार को अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने सत्ता पक्ष को धान खरीद और महतारी वंदन योजना पर घेरा। उमेश ने कहा कि धान खरीद के लिए सिर्फ 3800 करोड़ का प्रावधान किया गया है। जो दो साल का बोनस देने में ही खत्म हो जाएगा।
उन्होंने महतारी वंदन योजना को लेकर कहा कि अनुपूरक बजट में इसके लिए जितना प्रावधान किया गया है, वह केवल 30 लाख महिलाओं को ही दिया जाएगा। जिससे यह आंकलन निकल रहा है कि 70 लाख महिलाओं को यह सरकार ठगेगी। वहीं बयानों के आधार पर उन्होंने बिजली बिल हॉफ योजना बंद करने को लेकर कहा कि इस योजना से 44 लाख परिवारों को लाभ हो रहा है।
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने किसानों से अपनी बात शुरू करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी में 21 क्विंटल 3100 में धान खरीद की बात कही गई, जबकि हमने 20 क्विंटल की बात कही थी। 21 क्विंटल धान खरीद के बजाय धान केंद्रों के प्रबंधकों को 15-20 क्विंटल से ज्यादा नहीं खरीद करने के निर्देश दिए हैं। जब इसका विरोध किया गया तो कल 21 क्विंटल का आदेश जारी हुआ, लेकिन बजट में प्रावधान नहीं है। आदेश जारी कर दिया, लेकिन सोसायटी को आदेश नहीं दिया गया है। धान 700 क्विंटल छोटी सोसायटी और 1600 से ज्यादा बड़ी सोसायटी नहीं खरीद पाएंगे। उन्होंने किसानों को न्याय योजना की चौथी क़िस्त देंने की मांग की।
उमेश पटेल ने कहा कि भाजपा की फ्लैगशिप योजना ‘महतारी वंदन योजना’ के लिए बजट में 1200 करोड़ के प्रावधान का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि इसे मार्च तक के लिए अनुपूरक बजट माने तो जो प्रावधान किया गया है, यह केवल यह 30 लाख महिलाओं को ही दिया जाएगा, जिससे यह आंकलन निकल रहा है कि 70 लाख महिलाओं को यह सरकार ठगेगी। इन्होंने पहले किसानों को ठगा और अब माताओं को ठगने का काम करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।