एनएमडीसी हादसे में मृतक मजदूरों को न्याय दिलाने भाजपा ने बनाई जांच समिति
दंतेवाड़ा, 01 मार्च(हि.स.)। भाजपा जिलाध्यक्ष व दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी ने किरंदुल एनएमडीसी के स्क्रीनिंग प्लांट 03 में चट्टान धसकने से 04 मजदूरों की मौके पर मौत होने की घटना को संज्ञान में लेते हुए कहा कि यह घटना बेहद ही दु:खद है । इस घटना में मृतक मजदूरों को न्याय दिलाने हेतु तत्काल भाजपा द्वारा जिला स्तर पर दस सदस्यों की जांच समिति बनाई गई है।
जांच समिति घटना की जांच करेगी और मृतक मजदूरों के परिवार को न्याय मिल सके इस हेतु परिवार से चर्चा करेगी। समिति ,ज्यादा से ज्यादा मुआवजा कार्यरत एल-एण्ड-टी कंपनी द्वारा दिया जाये इस हेतु प्रयास करेगी। ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए, इसलिए इस विषय को भाजपा ने गंभीरता से लेते हुए मजदूरों और कंपनी से बातचीत करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहन ठाकुर /राकेश
---------
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।