कोरबा : नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल




कोरबा, 20 जनवरी (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के निर्वाचन की खुशी आज मंगलवार को कोरबा की सड़कों पर साफ दिखाई दी।

​टीपी नगर चौक पर आयोजित इस विजय उत्सव में कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन, महापौर संजू देवी राजपूत,जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, रायपुर संभाग संगठन सह प्रभारी डॉ. राजीव सिंह और पूर्व महापौर जागेश लांबा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरकते हुए अपनी खुशी जाहिर की।

पटाखों की गूँज और राहगीरों का मुँह मीठा कराकर भाजपाइयों ने नए नेतृत्व का स्वागत किया। यह उत्साह बताता है कि आने वाले समय में संगठन नई ऊंचाइयों को छुएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story