नितिन नबीन ने ली राजनांदगांव लोकसभा की 4 विधानसभाओं की बैठक

नितिन नबीन ने ली राजनांदगांव लोकसभा की 4 विधानसभाओं की बैठक
WhatsApp Channel Join Now
नितिन नबीन ने ली राजनांदगांव लोकसभा की 4 विधानसभाओं की बैठक


नितिन नबीन ने ली राजनांदगांव लोकसभा की 4 विधानसभाओं की बैठक


राजनांदगांव/रायपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रभारी एवं बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन ने मंगलवार को राजनांदगांव लोकसभा के तहत चार विधानसभाओं डोंगरगढ़, डोंगरगांव, खुज्जी, मानपुर मोहला के प्रमुख पदाधिकारीयों की बैठक ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मीडिया सेल के अनुसार नितिन नवीन ने चारों विधानसभाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर, आने वाले दिनों में की जाने वाली गतिविधियों की रणनीति तैयार की। नामांकन रैली से लेकर चुनाव तक होने वाले सभी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा कर सामाजिक क्षेत्र के लोगों, व्यावसायिक क्षेत्र के हर वर्ग, शक्ति केंद्र, बूथ स्तर के कार्यक्रम तक की रणनीति तैयार की गई। इस दौरान राजनांदगांव में 4 अप्रैल को होने वाले नामांकन रैली की तैयारी की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी दिनों में राजनांदगांव लोकसभा में केंद्रीय नेताओं के कार्यक्रम एवं सभाओं के लिए चर्चा की।

बैठक में नबीन ने कहा कि भूपेश बघेल को विधानसभा चुनाव में जनता ने जैसा सबक सिखाया, उससे स्पष्ट है कि कांग्रेस के पिछले कार्यकाल से जनता कितनी खफा रही। राजनांदगांव लोकसभा की जनता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धि एवं मोदी की गारंटी पर विश्वास करते हुए भाजपा को वोट करने जा रही है। अपने ही कार्यकर्ताओं के इल्जाम झेल रहे भूपेश बघेल का इस लोकसभा में हारना तय है।

राजनांदगांव लोकसभा की महत्वपूर्ण बैठक में राजनांदगांव उम्मीदवार संतोष पांडे, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, लोकसभा कलेक्टर प्रभारी राजेश मूणत, लोकसभा प्रभारी नारायण चंदेल, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, रामजी भारती भरत वर्मा, चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य संयोजक भूपेंद्र सवन्नी, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, मधुसूदन यादव, नीलू शर्मा, दिनेश गांधी, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी सहित वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story