बीजापुर : अलग-अलग जगहों से नौ इनामी नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर, 5 जून (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना फरसेगढ़ और मद्देड़ की अलग-अलग कार्रवाई में पांच लाख के ईनामी गंगालूर, मद्देड एरिया कमेटी के एसीएम सदस्य सहित नौ नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार नक्सलियों में थाना मद्देड़ क्षेत्र में अभियान के दौरान सोमनपल्ली एवं बंदेपारा मार्ग से चार नक्सलियों में लच्छु पूनेम निवासी स्कूलपारा कांवड़गांव थाना गंगालूर, मद्देड एरिया कमेटी के एसीएम सदस्य इनाम पांच लाख, वर्ष 1998 से सक्रिय, रमेश कुड़ियम निवासी स्कूलपारा सोमनपल्ली थाना मद्देड़, पदनाम- मिलिशिया सदस्य / वसूली का कार्य, रमेश कुम्मा निवासी स्कूलपारा बंदेपारा थाना मद्देड़, पदनाम- कचलारम आरपीसी सीएनएम सदस्य, कुम्मा पेंटा निवासी स्कूलपारा बंदेपारा थाना मद्देड़, पदनाम- कचलारम आरपीसी सीएनएम सदस्य को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विस्फोटक, पिट्ठू, सेफ्टी फ्यूज, जिलेटीन स्टिक, प्रतिबंधित नक्सली संगठन के शासन विरोधी पाम्पलेट एवं बैनर बरामद किया गया।
वहीं फरसेगढ़ थान की कार्रवाई में फरसेगढ़ थाना प्रभारी की वाहन में विस्फोट करने में शामिल पांच नक्सलियों गुडडू कुम्मा निवासी मण्डेम थाना फरसेगढ जिला बीजापुर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य, बुधु कुम्मा निवासी मण्डेम थाना फरसेगढ जिला बीजापुर पदनाम- मिलिशिया सदस्य, सुरेश ओयाम निवासी मण्डेम गुबलपारा थाना फरसेगढ जिला बीजापुर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य, विनोद कोरसा निवासी कुपरेल थाना फरसेगढ़ पदनाम- मिलिशिया सदस्य, मुन्ना कुम्मा निवासी कुपरेल थाना फरसेगढ़, पदनाम- मिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया गया। सभी नक्सलियों पर एसपी बीजापुर के द्वारा 10-10 हजार का इनाम भी घोषित था। गिरफ्तार नक्सलियों के विरुद्ध थाना मद्देड़ और फरसेगढ़ में कार्रवाई उपरांत आज बुधवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।