छत्तीसगढ़ :नौ आई पी एस अफसरों की पदोन्नति डीपीसी की सहमति
रायपुर, 30 जनवरी (हि.स.)।छत्तीसगढ़ में आई पी एस अफसरों की पदोन्नति पर मंगलवार शाम डी पीसी ने 9 अधिकारियों की पदोन्नति पर अपनी सहमति दे दी है।
मंत्रालय के महानदी भवन में मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में हुई विभागीय प्रमोशन कमेटी की बैठक हुई। जिसमें नौ आई पी एस अफसरों की पदोन्नति का प्रस्ताव पेश किया गया। विचार-विमर्श के बाद सभी की पदोन्नति पर मुहर लगा दी गई।
पदोन्नत हुए अफसरों में 2006 बैच के मयंक श्रीवास्तव, आरएन दास और बीएस ध्रुव डीआईजी से आईजी, 2010 बैच के अभिषेक मीणा, सदानंद और गिरिजाशंकर जायसवाल डीआईजी तथा 2011 बैच के संतोष सिंह और इंदिरा कल्याण ऐलेसेला को सलेक्शन ग्रेड शामिल हैं। सलेक्शन ग्रेड मिलने के बाद संतोष सिंह और ऐलेसेला का पदनाम बदलकर एसएसपी हो जाएगा।
पदोन्नत अधिकारियों में शामिल मयंक श्रीवास्तव इस समय प्रतिनियुक्ति पर जनसंपर्क आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वहीं, आरएन दास एस ,आई बी और बीएस ध्रुव डीआईजी सीएएफ बस्तर के पद पर हैं। अभिषेक मीणा पीएचक्यू में हैं। सदानंद रायगढ़ के एसएसपी हैं ।संतोष सिंह बिलासपुर और इंदिरा कल्याण ऐलेसेला सूरजपुर के एसपी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।