बस्तर जिले के नौ निरीक्षक और दो सहायक उप निरीक्षक का हुआ तबादला
जगदलपुर, 16 मार्च (हि.स.)। बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक ने लोकसभा चुनाव के आचार संहिता प्रभावी होने से पहले आज शनिवार को जिले के नौ निरीक्षक और दो सहायक उप निरीक्षक को तबादला कर दिया है। जिसमें लंबे समय से सायबर सेल का प्रभार संभाल रहे सुरेश जांगड़े को कोतवाली का प्रभार दिया है, वहीं कोतवाली थाना प्रभारी लीलाधर को बोधघाट थाना भेजा गया है। इसी तरह बस्तर जिले के अलग-अलग थानों में पदस्थ थाना प्रभारियों व निरिक्षकों में दिलबाग सिंह को रक्षित केंद्र से परपा थाना, दिनेश यादव को बकावंड से भानपुरी थाना, टामेश्वर चौहान को लोहंडीगुड़ा से नगरनार थाना, गणेश राम को परपा से लोहंडीगुड़ा, क्षत्रपाल कंवर रक्षित केंद्र से बकावंड, शिवानंद सिंह को नगरनार से प्रभारी सायबर सैल, कविता धुर्वे को बोधघाट से रक्षित केंद्र जगदलपुर, सहायक उप निरीक्षक भवानी राम कश्यप को परपा से लोहंडीगुड़ा, सहायक उप निरीक्षक प्रमोद सिन्हा को कोड़ेनार से चित्रकोट भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।