गंगरेल में भरा साढ़े नौ टीएमसी पानी
धमतरी, 22 जुलाई (हि.स.)। धमतरी जिले में लगातार हो रही वर्षा से बांधों में पानी की आवक लगातार आवक हो रही है। गंगरेल बांध में कैचमेंट क्षेत्र से तीन टीएमसी से अधिक पानी की आवक हो गई है, इससे गंगरेल बांध का जलभराव वर्तमान में 9.661 टीएमसी से अधिक हो चुका है। जबकि बांध में लगातार 14966 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है।
वर्षा नहीं होने से गंगरेल बांध में पानी सवा छह टीएमसी पानी के नीचे आ चुका था। पिछले तीन दिनों से धमतरी और कांकेर जिले में हो रही वर्षा के चलते बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है। 21 जुलाई को 24 घंटे में बांध में दो टीएमसी पानी आया। 22 जुलाई को बांध में प्रति सेकेंड 14966 क्यूसेक पानी की आवक होने के साथ बांध का जलभराव वर्तमान में 9.661 टीएमसी हो गई है। गंगरेल बांध के अलावा दुधावा बांध में भी पानी की भारी आवक हो रही है। जिले के प्रमुख गंगरेल बांध समेत दुधावा, सोंढूर और माड़मसिल्ली बांध में भी पानी की अच्छी आवक हो रही है। जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुरूमसिल्ली बांध में 5903 क्यूसेक पानी की आवक होने के साथ बांध का जलभराव सवा एक टीएमसी से अधिक हो चुका है। इसी तरह दुधावा बांध में 7092 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। पानी की अच्छी आवक होने के साथ बांध में साढ़े तीन टीएमसी से अधिक जलभराव हो चुका है। इसी तरह सोंढूर बांध में भी 4225 क्यूसेक पानी की आवक होने के साथ बांध में सवा तीन टीएमसी से अधिक पानी भर चुका है और पानी की आवक लगातार हो रही है। लगातार इसी तरह से वर्षा होती रही तो चारों बांध कुछ दिनों के भीतर भर जाएंगे। पानी से लबालब होने पर बांधों का नजारा दर्शनीय हो जाता है। वर्षा होने से बांधों में पानी आने लगा है। बांध की खूबसूरती को देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचने लगे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।