जशपुर: रात्रि गश्त से टली एटीएम लूट की बड़ी वारदात, पुलिस पर पथराव कर फरार हुए आरोपित
जशपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कुनकुरी पुलिस की सतर्क रात्रि गश्त के चलते एक बड़ी एटीएम लूट की घटना टल गई। बीती रात अज्ञात आरोपिताें द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को उखाड़कर ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन समय रहते पुलिस के पहुंचने से आरोपित वारदात को अंजाम देने में असफल रहे और मौके से फरार हो गए। फिलहाल जशपुर पुलिस आरोपिताें की सघन तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रात्रि लगभग 1 से 2 बजे के बीच कुनकुरी स्थित पीएनबी एटीएम बूथ में हुई। अज्ञात आरोपिताें ने एटीएम मशीन को रस्सी से बांधकर पिकअप वाहन की मदद से उखाड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान रूटीन पेट्रोलिंग पर तैनात एएसआई मनोज साहू जब एटीएम के पास पहुंचे तो संदिग्ध गतिविधि देखकर तुरंत पुलिस टीम को सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही एटीएम लूट की कोशिश कर रहे आरोपिताें में हड़कंप मच गया।
पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर आरोपिताें ने पिकअप वाहन में पहले से रखे पत्थरों से पुलिस वाहन पर हमला कर दिया, जिससे पुलिस वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद आरोपित पिकअप वाहन से फरार होकर तपकरा की दिशा में भागे और कुंजारा जंगल के पास वाहन को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। मौके से बरामद पिकअप वाहन का नंबर जेएच 07 ई 9167 बताया गया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं। छोड़े गए वाहन की जांच की जा रही है और घटनास्थल व आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि यह किसी संगठित और पेशेवर गिरोह की करतूत है, जिसने पूर्व में अन्य जिलों में भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने रविवार काे बताया कि अज्ञात लुटेरों द्वारा पीएनबी एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया था। पुलिस की नियमित गश्त के कारण समय रहते घटना का पता चल गया। पुलिस के पहुंचने पर आरोपिताें ने पथराव किया और बाद में वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस प्रोफेशनल तरीके से जांच कर रही है और अन्य जिलों के अधिकारियों से संपर्क कर गिरोह से जुड़े सुराग जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपिताें को गिरफ्तार किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह

