जगदलपुर : नाईट एक्सप्रेस और पैसेंजर का परिचालन 30 मई तक स्थगित

जगदलपुर : नाईट एक्सप्रेस और पैसेंजर का परिचालन 30 मई तक स्थगित


जगदलपुर, 26 मई (हि.स.)। विशाखापत्तनम रेल मंडल ने आधुनिकीकरण और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यात्री ट्रेन नाईट एक्सप्रेस और पैसेंजर का परिचालन आगामी 30 मई तक स्थगित कर दिया है। विशाखापट्टनम रेल मंडल ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि विशाखापत्तनम रेल मंडल में आधुनिकीकरण कार्य के चलते यह निर्णय लिया गया है, जिसके तहत जगदलपुर से विशाखापत्तनम जाने वाली ट्रेन संख्या 08552 और नाईट एक्सप्रेस ट्रेन 018513 का परिचालन 27 मई से 30 मई तक स्थगित रहेगी। वहीं विशाखापत्तनम से जगदलपुर आने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 08551 और नाइट एक्सप्रेस ट्रेन 18514 26 मई से 30 मई तक स्थगित रहेगी। इधर बार-बार यात्री ट्रेनों का परिचालन रद्द किए जाने से ट्रेन यात्रियों में नाराजगी हैं, विगत दिनों सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए रेलवे ने नाइट एक्सप्रेस और पैसेंजर का परिचालन किरंदुल तक नहीं कर केवल दंतेवाड़ा तक ही किया। इसके बाद विगत दो दिनों से नाइट एक्सप्रेस और पैसेंजर सहित राउरकेला का परिचालन भी बाधित रहा है। रेलवे सुविधा बढ़ाने के नाम पर यात्री ट्रेनों को लगातार बाधित किया जा रहा है, जिससे यात्री परेशान हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story