जगदलपुर : बस्तर परिवहन संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पूर्व बस्तर सांसद से की मुलाकात

जगदलपुर : बस्तर परिवहन संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पूर्व बस्तर सांसद से की मुलाकात
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : बस्तर परिवहन संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पूर्व बस्तर सांसद से की मुलाकात


जगदलपुर, 26 फरवरी (हि.स.)। जिले के बस्तर परिवहन संघ का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ और देर रात में चुनाव के परिणाम घोषित किये गये। चुनाव में में एकता पैनल को मिली एकतरफा जीत मिलने के बाद सभी विजयी पदाधिकारियों ने आज सोमवार को पूर्व बस्तर सांसद दिनेश कश्यप के नयापारा स्थित निवास में पहुंचकर सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान पूर्व बस्तर सांसद दिनेश कश्यप ने नव निर्वाचित अध्यक्ष अमरजीत सिंह (अमर), सचिव राजेश (कन्हैया) झा, उपाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा एवं आनंद सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष अनिल सिंह, सह सचिव भूपेंद्र सिंह ठाकुर व शेखर विश्वास को शुभकामनाएं व बधाई दी। इस दौरान बड़ी संख्या में बस्तर परिवहन संघ के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story