नवपदस्थ कलेक्टर एस. जयवर्धन ने किया पदभार ग्रहण

WhatsApp Channel Join Now

सूरजपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के नवपदस्थ कलेक्टर एस.जयवर्धन, भा.प्र.से. (2014) ने साेमवार काे सूरजपुर जिले की कमान संभाल ली है। पदभार ग्रहण करने के पश्चात कलेक्टर एस.जयवर्धन द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय में लगने वाले विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिसके तहत न्यायालय कलेक्टर, वरिष्ठ लिपिक शाखा, भू-अभिलेख शाखा, शिक्षा, खाद्य, महिला एवं बाल विकास व जनसंपर्क कार्यालय इत्यादि कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। शासन के नवीनतम स्थानांतरण आदेश के तहत कलेक्टर एस.जयवर्धन का स्थानांतरण जिला-मोहला मानपुर-अम्बागढ़ चौकी से जिला-सूरजपुर हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story