बेमेतरा : नवपदस्थ कलेक्टर पहुंचे ग्राम तेलगा , विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हुए शामिल

बेमेतरा : नवपदस्थ कलेक्टर पहुंचे ग्राम तेलगा , विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हुए शामिल
WhatsApp Channel Join Now
बेमेतरा : नवपदस्थ कलेक्टर पहुंचे ग्राम तेलगा , विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हुए शामिल


बेमेतरा : नवपदस्थ कलेक्टर पहुंचे ग्राम तेलगा , विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हुए शामिल


जिलाधीश ने सरकार की योजनाओं के बारे में बताया तथा पात्र लोगों को सामग्री भी भेंट की

बेमेतरा, 6 जनवरी (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत केन्द्र सरकार की शासकीय योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकासखंड बेरला के ग्राम पंचायत तेलगा में शनिवार को विकास रथ का आगमन द्वितीय पाली 2 बजे स्कूल प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम में स्वागत समिति द्वारा रथ का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लीना कमलेश मंडावी, एसडीएम बेरला युगल किशोर उर्वशा, जनपद पंचायत सीईओ बेरला पिंकी मनहर, जनपद पंचायत के सदस्य व जनप्रतिनिधिगण, ग्राम पंचायत के सरपंच उपसरपंच , विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।

रथ के स्वागत पश्चात छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर अरपा पैरी की धार राज गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अतिथियों के मंचन एवं अतिथि सत्कार पश्चात मोदी रथ द्वारा प्रधानमंत्री का देश की जनता के नाम संबोधन प्रस्तुत किया गया और केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित शासकीय योजनाओं को चलचित्र के माध्यम से स्क्रीन पर दिखाया गया। इस अवसर पर सभी मंचस्थ अतिथिगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं समस्त ग्रामीण जन द्वारा विकसित भारत एवं स्वच्छता की शपथ ली गई।

इसी क्रम में आज नवपदस्थ कलेक्टर रणबीर शर्मा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए और नागरिकों को जनकल्याणकारी योजनाओं से मिलने वाली लाभार्थियों से मिले एवं कार्यक्रम में शासकीय विभागों द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल का निरीक्षण किया। संकल्प यात्रा में जिलाधीश ने सरकार की योजनाओं के बारे में बताया तथा पात्र लोगों को सामग्री भी भेंट की।

मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग से लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा अपनी सफलता की कहानी बतायी गई। विभागों द्वारा पात्र हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र एवं किट प्रदाय किया गया। इस अवसर पर खाद्य विभाग द्वारा उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस सिलेंडर, हेल्थ विभाग द्वारा हेल्थ कैम्प, सीकल सेल, एनीमिया जांच किया गया । राजस्व विभाग द्वारा बी 1, नक्शा खसरा का वितरण, सी एस सी द्वारा आधार अपडेशन शिविर, पंचायत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आवास, पेंशन, स्वच्छ भारत मिशन का स्टॉल लगाया गया | कृषि विभाग द्वारा जैविक खेती के सम्बंध में जानकारी दी गई व हितग्राहियों को बीज़ किट प्रदाय किए गए | नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवाओं का पंजीयन किया गया। बैंक द्वारा अपने लगाए गए स्टॉल में जन-धन, मुद्रा लोन, बीमा के संबंध में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर कृषि विभाग से 5 आवेदन, मत्स्य विभाग से 03 आवेदन, प्रधानमंत्री आवास से 140 आवेदन, पेंशन से 07 आवेदन, राजस्व से 06, उज्ज्वला योजना से 93 हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाया गया, इसके साथ ही डिजिटल भुईया के तहत अभिनन्दन पत्र वितरण किया गया। कुल 140 आवेदन विभिन्न विभागों में प्राप्त हुए जिसमें 181 आवेदन का तत्काल निराकरण किया गया। लंबित 59 आवेदन को एक सप्ताह के अंदर निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story