बीजापुर : नवपदस्थ कलेक्टर ने नक्सल पीड़ित महिला की समस्या का निदान के दिए निर्देश

बीजापुर : नवपदस्थ कलेक्टर ने नक्सल पीड़ित महिला की समस्या का निदान के दिए निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
बीजापुर : नवपदस्थ कलेक्टर ने नक्सल पीड़ित महिला की समस्या का निदान के दिए निर्देश


बीजापुर, 06 जनवरी(हि.स.)। जिले के नवपदस्थ कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही केतुलनार निवासी पार्वती सोढ़ी से मुलाकात हो गई। पहली फरियादी के रूप में नक्सल पीड़ित महिला की समस्या को सुनकर कलेक्टर ने तत्काल सम्बधित अधिकारी को तलब कर समस्या के निदान करने का निर्देश दिया। विदित हो कि केतुलनार निवासी नक्सल पीड़ित महिला को शासकीय सहायता के रूप में 5 लाख प्राप्त हुआ है, जिसका लाभ उन्हे नहीं मिल पा रहा था। पार्वती को ईलाज और मकान के लिए राशि की आवश्यकता थी, लेकिन एफडीआर तीन वर्ष के लिए फिक्स किया गया था, जिसका उपयोग समयावधि के बाद ही किया जा सकता था। पार्वती की समस्या को सुनकर कलेक्टर ने तत्काल सम्बन्धित अधिकारी को समस्या का निदान कर निराकरण करने का निर्देश दिया।

पार्वती के पुत्र समलु सोढ़ी ने बताया कि दो वर्ष पहले उनके पिता की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। उसके बाद से हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो गई थी। घर में ईलाज और मकान बनाने के लिए पैसे नहीं थे,और शासन द्वारा प्राप्त मुआवजा का उपयोग हमारा परिवार नहीं कर पा रहा था। जिसके लिए आज हमने कलेक्टर महोदय से निवेदन किया और हमारी समस्या निराकरण होने की आश्वासन मिला जिससे हम लोगों को बहुत राहत मिली है, जिसके लिए हम नवपदस्थ कलेक्टर महोदय का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story