जगदलपुर : नक्सलग्रस्त इलाकों को विकास से जोड़कर नए कैंप कर रहे हैं स्थापित : सुंदरराज पी.

जगदलपुर : नक्सलग्रस्त इलाकों को विकास से जोड़कर नए कैंप कर रहे हैं स्थापित : सुंदरराज पी.
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : नक्सलग्रस्त इलाकों को विकास से जोड़कर नए कैंप कर रहे हैं स्थापित : सुंदरराज पी.


50 नए कैंप खोले जाने के लक्ष्य में आगे बढ़ते हुए ओरछा ब्लाक के ग्राम मसपुर में खोला गया नवीन कैंप

जगदलपुर, 13 मार्च (हि.स.)। बस्तर संभाग के छत्तीसगढ़ का तेलंगाना-आंधप्रदेश के सीमा से लगे क्षेत्र दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का गढ़ माना जाता है। पिछले विधानसभा चुनाव में नक्सलियों के द्वारा इस क्षेत्र में भाजपा का तीव्र विरोध देखने को मिला था। भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर डर का वातावरण बनाने का प्रयास किया गया था। आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भी नक्सलियों द्वारा भाजपा नेताओं को मौत के घाट उतारकर एक बार फिर से डर का वातावरण बनाने का प्रयास किया गया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर भाजपा की केंद्र सरकार और राज्य की भाजपा सरकार नक्सलियों के खात्मे के लिए विकास, विश्वास और सुरक्षा को लेकर नेलानार योजना के तहत बस्तर संभाग के धुर नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा 50 नए कैंप खोले जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में नारायणपुर पुलिस एवं बीएसएफ 135 वीं वाहिनी के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र, ग्राम मसपुर में नवीन कैम्प खोला गया है। ग्राम मसपुर ओरछा ब्लॉक, एवं कोहकामेटा तहसील के अन्तर्गत आता है जो थाना सोनपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित है। नक्सलियों के कोर इलाकों मेंं विकास को पहुंचाने के लिए सुरक्षा बल दक्षिण बस्तर और उत्तर बस्तर के कोर इलाकों में लगातार नए सुरक्षा कैंपों को स्थापित करने में लगे हुए हैं।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर संभाग के कुछ ही सीमित इलाकों में नक्सलियों की उपस्थिति बची है। इन इलाकों में नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ-साथ विकास कार्यों में तेजी लाने को लेकर कार्य किए जा रहे हैं, जिससे बस्तर संभाग के अंदरूनी क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को सरकार की सभी योजनाओं का फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि अब नई रणनीति नेलानार योजना के तहत विकास के माध्यम से नक्सलग्रस्त इलाकों को नक्सलमुक्त करवाने के लिए पूरे बस्तर संभाग के अंदरूनी क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा नवीन कैंम्प स्थापित कर विकास की गति को और तेज किया जा रहा है।

नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि सरकार की नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत केंद्र और राज्य सरकार के सभी योजनाओं को प्राथमिकता में आस-पास के पांच गांव तक पहुंचाया जाएगा। इस योजना से आस-पास के क्षेत्र में सड़क, पानी, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार एवं नक्सल उन्मूलन अभियान में तेजी आयेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story