रायपुर : मंत्रिमंडल में नए व पुराने चेहरे को मिलेगी जगह : विष्णुदेव साय

रायपुर : मंत्रिमंडल में नए व पुराने चेहरे को मिलेगी जगह : विष्णुदेव साय
WhatsApp Channel Join Now
रायपुर : मंत्रिमंडल में नए व पुराने चेहरे को मिलेगी जगह : विष्णुदेव साय


रायपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार सुबह दिल्ली से रायपुर वापस आ गए हैं। माना एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के गठन पर चर्चा हुई है। नए और पुराने दोनों चेहरे को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि साय मंत्रिमंडल में बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, ओपी चौधरी, खुशवंत साहेब शामिल होने के बात सामने आ रही है। इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली में भाजपा के बड़े नेताओं से मुलाकात की। जेपी नड्डा के आवास पर बड़ी बैठक भी हुई। जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए।

जानकारी के अनुसार दिल्ली में हुई बैठक में तीन राज्यों में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर मंथन किया गया। जिसके बाद छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार की चर्चा हुई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार 19 दिसंबर से शुरु हो रहा है। इस दौरान मंत्रिमंडल का विस्तार होने की पूरी उम्मीद है।

हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story