बलरामपुर : विशाल किसान सम्मेलन व कुदरगढ़ी कोल्ड स्टोरेज के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए मंत्री नेताम

WhatsApp Channel Join Now
बलरामपुर : विशाल किसान सम्मेलन व कुदरगढ़ी कोल्ड स्टोरेज के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए मंत्री नेताम


बलरामपुर : विशाल किसान सम्मेलन व कुदरगढ़ी कोल्ड स्टोरेज के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए मंत्री नेताम


बलरामपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज के वार्ड नंबर सात में मां कुदरगढ़ी कोल्ड स्टोरेज एवं विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन सोमवार को किया गया। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री नेताम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान मंत्री नेताम ने नगर के किसानों को जैविक खेती के लिए सामग्री वितरण कर लोगों को जैविक खेती करने की अपील की।

मंत्री रामविचार नेताम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, कोल्ड स्टोरेज का निर्माण क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कृषि को प्राथमिकता दी जा रही है। कोल्ड स्टोरेज के लिए विशेष छूट दी जाती है ताकि किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य मिले। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों की समृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

इस दौरान मंत्री नेताम न एनएच की जर्जर स्थिति के बारे में बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है और अधिकारियों-ठेकेदारों से निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की चर्चा चल रही है। तब तक जर्जर सड़कों की मरम्मत के लिए 10 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिससे सड़क आवागमन के लिए बेहतर होगी। वहीं नेताम ने किसानों से जैविक खेती अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि रासायनिक उर्वरकों का अत्यधिक उपयोग खतरनाक है। सरकार जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल, भाजपा नेता बाबूलाल, मां कुदरगढ़ी एग्रो के कन्हैया लाल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, संजय अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

Share this story