कांकेर : दो वर्ष की मासूम के साथ पड़ोसी के नाबालिग ने किया दुष्कर्म
कांकेर, 25 मार्च (हि.स.)। जिले के थाना दुर्गुकोंदल क्षेत्र में दो वर्ष की मासूम के साथ पड़ोसी के नाबालिग ने मासूम बच्ची को घर में अकेली पाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। जब बच्ची की मां घर आई तो बच्ची ने रोते हुए घटना की जानकारी दी। जिसके बाद शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित नाबालिग युवक को पकड़कर आज सोमवार को सुधारगृह भेज दिया है। वहीं बच्ची का अस्पताल में इलाज जारी है। दुर्गुकोंदल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
दुर्गुकोंदल थाना प्रभारी योगेश सोनी ने बताया कि पड़ोस के ही नाबालिग युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घर में अकेली पाकर पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म किया, मां के घर पहुंचने पर बच्ची ने रोते-रोते घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मामले की पुलिस से परिजनों ने शिकायत की। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित नाबालिग युवक को आज सुधारगृह भेज दिया है। पीड़ित बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।