धमतरी के नेहरू लाल निषाद  छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नियुक्त

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी के नेहरू लाल निषाद  छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नियुक्त


रायपुर, 4 अक्टूबर (हि.स.)।राज्य सरकार ने नेहरू लाल निषाद को छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है. इसके अलावा राज्य महिला आयोग में भी 5 सदस्यों की 3 साल के लिए नियुक्ति की गई है।ये दोनों आदेश महानदी भवन से जारी किए गए हैं। नेहरू राम निषाद जिला धमतरी के निवासी हैं।

जिन 5 सदस्यों की राज्य महिला आयोग में की नियुक्ति गई है, उनमें बलौदाबाजार जिले से लक्ष्मी वर्मा, महासमुंद से सरला कोसरिया, दंतेवाड़ा से ओजस्वी मण्डावी, सुकमा से दीपिका सोरी और जशपुर से प्रियबंदा सिंह जुदेव शामिल हैं।

वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर नेहरू लाल निषाद की नियुक्ति को लेकर बधाई और शुभकामनाएं दी है।नेहरू राम निषाद की नियुक्ति पर राज्य सरकार ने उम्मीद जताई है कि वे अपनी नई भूमिका में पिछड़े वर्गों के मुद्दों को उठाने और उनके विकास के लिए ठोस कदम उठाने में सक्षम होंगे। उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमताओं से आयोग को नई दिशा मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story